मुख्य बातें

Bihar Train Accident Live Updates: बिहार के बक्सर जिले में दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन रेल हादसे का शिकार हुई है. इस हादसे में 23 कोच पटरी से उतर गए. चार लोगों के मौत की पुष्टी की गई है. वहीं, कई यात्री घायल है. घायल यात्रियों का बक्सर के साथ आरा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, आठ यात्रियों को पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है. रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेन के मार्ग में बदलाव हुआ है. सभी ट्रेनों का अपडेट आपको यहां मिलेगा. रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ.