मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
Bihar Weathe बिहार के तापमान में उतार- चढ़ाव जारी है. तापमान में कभी गिरावट तो कभी बढ़ोतरी. मौसम विभाग की ओर से आने वाले 5 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान शेयर करते हुए कहा गया है कि धीरे- धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विधाग का कहना है कि मौजूदा मौसम प्रणाली के अनुसार बिहार का अधिकतम तापमान आज 28°C से 30°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. जबकि 12 मार्च को बिहार का अधिकतम तापमान 30°C से 32°C के बीच हो सकता है. इससे साफ है कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. प्रदेश में सतही पछुआ हवा का प्रवाह जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 10 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. दूसरा 12 मार्च की रात से सक्रिय होगा. इसकी वजह से हवा का रुख बदलेगा और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. बिहार में लोगों को दिन में तेज धूप और रात में नाम मात्र कनकनी महसूस होगी. जो कि इस दिन से धीरे-धीरे यह भी समाप्त हो जायेगी. देखिए वीडियो…