Bihar के पहाड़ों पर माफियाओं की नजर, चूहे की तरह खोद रहे पहाड़, रोहतास पुलिस रह गयी हैरान
Bihar के रोहतास पहाड़ों पर खनन मफियाओं की नजर है. खनन माफिया यहां की पहाड़ को तोड़कर गिट्टी बेच रहे हैं. इसके लिए विस्फोटक झारखंड से मंगाया जा रहा है. रोहतास पुलिस ने ऐसे ही माफिया से 500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है.
Bihar के रोहतास पहाड़ों पर खनन मफियाओं की नजर है. वो चूहे की तरह पहाड़ी को खोखला कर रहे हैं. इस बात की जानकारी पुलिस को तब हुई जब एक व्यक्ति को पलामू में करीब 500 ग्राम विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया. मामले में एसपी आशीष भारती ने बताया कि रोहतास पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के कोडरमा से भारी मात्रा में विस्फोटक बिहार लाया जा रहा है. इस विस्फोटक का इस्तेमाल खनन माफिया के द्वारा पहाड़ में विस्फोट करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. इस सूचना के बाद जिला पुलिस को अलर्ट मोड पर कर दिया गया. साथ ही, डेहरी नगर थाना को सोन नदी के पुल के पास वाहनों के जांच के आदेश दिए इसमें विस्फोटक बरामद किया गया.
एक व्यक्ति की हुई गिरफ्तारी
पुलिस एसपी ने बताया कि विस्फोटक को लेकर जांच अभियान में पुलिस के द्वारा एक संदिग्ध वाहन की जांच की गयी. इस वाहन में करीब 500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक मिला. कार में सवार व्यक्ति इससे पहले की भागने की कोशिश करता पुलिस ने पकड़ लिया. साथ ही, कार को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान झारखंड के पलामू जिले के पंडवा लोहरा थाना क्षेत्र के पंडवा गांव के विनोद कुमार सिंह के लड़के सिद्धांत कुमार के रुप में हुई है. इसी आधार पर मामले में संलिप्त अन्य खनन माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. इस पूरे मामले में डेहरी थाना में आईपीसी की धारा 720/22 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.
खनन को रोकने में पुलिस रही है नाकाम
जिले में खनन माफिया लगातार अपना पैर पसार रहे हैं. मगर फिर भी जिला पुलिस अवैध खनन को रोकने में सफल नहीं हो रही है. झारखंड में अवैध खनन पर हाल में हुई बड़ी कार्रवाई के बाद माफिला बिहार के पहाड़ों को अपना निशाना बना रहे हैं. हालांकि एसपी आशिष भारती ने बताया कि वो खनन माफिया पर जल्द लगाम लगाएंगे.