Bihar politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के रोड शो की शुरुआत हो गई है. राबड़ी देवी ने झंडा दिकाकर रोड शो की शुरुआत की थी. महंगाई के खिलाफ बेरोजगारी रथ पर सवार होकर जब तेजस्वी यादव निकले तो बड़ी संख्या राजद समर्थक उनके साथ हो गए. इसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. पटना जिला प्रशासन की ओर से तेजस्वी के मार्च को लेकर बड़ी संख्या में पहले से ही फोर्स तैनात कर रखा था.