मुख्य बातें

Bihar Political Crisis: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार के नौवें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इससे पहले उन्होंने राज्यपाल को अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया था. इस्तीफा देकर नीतीश कुमार ने कहा कि लोग राजद के रवैये से नाराज थे. इसलिए उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद रविवार शाम पांच बजे का समय नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए तय किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री और आठ मंत्रियों ने शपथ लिया. शपथ ग्रहण समारोह के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात पर खुशी जाहिर की.