मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
Bihar Weather पटना और आसपास क्षेत्रों में भी अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है.वहीं 48 घंटे के बाद शहर के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जायेगी. दरअसल,पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय हो रहे दो-दो पश्चिमी विक्षोभ और असम-झारखंड और उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश के इलाकों में बन रहे सिस्टम की वजह से बिहार के मौसम का मिजाज बदला है. राजधानी पटना में पिछले तीन घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है. पटना के लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि दो तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बिहार में बदला रहेगा. मंगलवार से राज्य के अधिकतर हिस्सों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा भी चलने की सूचना है. देखिए वीडियो