Bihar panchayat chunav 2021: बिहार में पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी एक्शन में है. पार्टी के बड़े नेता जिला स्तर पर खाक छान रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास खुद बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. वह राज्य में सक्रिय कार्यकर्ताओं की तलाश कर रहे हैं जिससे कि नयी प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन किया जा सके. कांग्रेस के नये प्रदेश प्रभारी ने दो माह में प्रदेश कमेटी के गठन की घोषणा की है.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया है कि प्रदेश कमेटी के गठन के पहले वह जिलों का दौरा कर वहां पर सक्रिय कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी सांगठनिक क्षमता का आकलन करेंगे. उनका मानना है कि नयी प्रदेश कमेटी में वैसे नेताओं को स्थान दिया जायेगा जो पार्टी संगठन को ताकत प्रदान कर सके. बिहार के पहले दौरे में उन्होंने खुद स्वीकार किया कि पार्टी की स्थिति ठीक नहीं है.

इसमें बहुत सुधार करने की गुंजाइश है. संगठन को खड़ा किये बगैर कांग्रेस महागठबंधन के सहारे चुनाव मैदान में उतरती रही. पार्टी को 2020 में जब 70 सीटें दी गयी तो मजबूत पार्टी के आधार के बिना कांग्रेस के अधिसंख्य प्रत्याशियों की झोली में पराजय मिला. पार्टी की इस स्थिति को देखकर ही जमीनी नेता भक्त चरण दास को आलाकमान ने बिहार का प्रभार सौंपा है. श्री दास भी आलाकमान के अनुरूप पार्टी संगठन को खड़ा करने में जुट गये हैं. यह अलग बात है कि बिहार में फिलहाल कोई भी चुनाव नहीं है.

Also Read: Bihar News: सीतामढ़ी में SSB ने मानव हड्डियों के साथ एक नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार, मुनाफे के चक्‍कर में हो रहा यह खेल

Posted By : Avinish kumar mishra