Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने एक लापता लड़की को बरामद किया है. जानकारी के अनुसार इसके प्रेमी ने नाबालिग को घर से भगाया था. इसके बाद उसकी शादी अपने कुंवारे चाचा से करा दी. प्रेमिका करीब चार दिन पहले अपने घर से ननिहाल जाने का कहकर निकली थी. लेकिन, वह अपने ननिहाल नहीं पहुंची. इधर, वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. उसके प्रेमी ने उसकी शादी अपने 38 साल के कुंवारे चाचा के साथ करा दी. घर से निकलने के बाद उसके प्रेमी सीतामढ़ी के सैदपुर बस स्टैंड पर उसका इंतजार कर रहा था. यहां से नाबालिग अपने प्रेमी चंदन के साथ उसके गांव वाराडीह पहुंची. यहां प्रेमी युवक ने अपने चाचा की शादी लड़की से करवाई.

पुलिस ने आरोपित चाचा को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि मुन्ना की शादी नहीं हो पा रही थी. इसलिए भतीजे चंदन ने ऐसा किया है. परिजनों ने लड़की के गायब होने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की. साथ ही लड़की को बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपित चाचा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद आरोपित चाचा को जेल भेज दिया गया है. चाचा ने नाबालिग से शादी करने का अपराध किया है. वहीं भतीजा चंदन फरार बताया जा रहा है. यह पूरा मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र का है. पीड़िता मुजफ्फरपुर में अपने दादा, दादी, चाचा और चाची के साथ रहती थी. दूसरी ओर इसके माता-पिता मुंबई में रहते है.

Also Read: बिहार: परीक्षार्थी बन पर्स उड़ाने वाली शातिर गिरफ्तार, जानें कैसे परीक्षा केंद्र पर लोगों को लगाती थी चूना
गुप्त सूचना के आधार पर लड़की बरामद

लड़की ने 14 जुलाई को घर पर बताया था कि वह अपने नाना और नानी के घर जा रही है. लेकिन, घर से निकलने के बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली. लड़की गायब हो गई. इसके बाद लड़की के परिजन उसे ढूढ़ने लगे. लेकिन, खोजबीन करने के बाद भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिल सका. इसके बाद लड़की के चाचा ने थाने मे मामला दर्ज कराया. औराई थाना में अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस लगातार लड़की की तलाश कर रही थी. पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को लड़की के सीतामढ़ी में होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई.

लड़की के सीतामढ़ी में होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीतामढ़ी पहुंचकर लड़की को बरामद कर लिया. इस पूरे मामले में औराई थाने के दारोगा राधे श्याम सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को लड़की अपने ननिहाल भंडारी जा रही थी. इसी दौरान वह समस्तीपुर के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के वाराडीह में चंदन नमक युवक से मिली. चंदन से उसका पहले से संपर्क था. लड़की को सीतमढ़ी जिले के वाराडीह से बरामद कर लिया गया है. कोर्ट में उसका बयान दर्ज करवाया गया है.

Also Read: बिहार: ईडी ने करोड़ों की फर्जी निकासी करने वाले बैंक मैनेजर को दबोचा, जानें कैसे की रुपयों की हेराफेरी
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

बता दें कि लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जा रहा है. वहीं, उसका प्रेमी फरार है. जबकि, प्रेमी के चाचा की गिरफ्तारी हो चुकी है. लड़की अपने ननिहाल जाने की बात कहकर दादा-दादी के घर से निकली थी. जबकि, वह अपने ननिहाल नही पहुंची. नाबालिग के परिजनों ने खोजबीन करने के बाद थाने में मामला दर्ज कराया था. लड़की के चाचा ने प्राथमिकी दर्ज किया था. जबकि, इसके माता-पिता मुंबई में रहते है. वहीं, पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लड़की को सकुशल बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के बाद लड़की की बरामदगी हुई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

प्रेमिका से बात नहीं होने पर प्रेमी ने काटा नस

वहीं, बेगूसराय से भी प्रेम-प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी की करतूत सामने आई है. जिले के बलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले अशोक कुमार के पुत्र अभिमन्यु कुमार ने मोबाइल पर प्रेमिका से बात नहीं होने पर अपने हाथ के नस को काट लिया है. घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसका इलाज चल रहा है. घायल युवक ने जानकारी दी है कि वह अपने गांव की लड़की से प्यार करता है. युवक ने अपनी प्रेमिका को फोन किया. जब उसकी प्रेमिका ने फोन नहीं उठाया तो उसने अपने हाथों की नस को काट लिया. इसकी स्थित गंभीर बनी हुई है.

Published By: Sakshi Shiva