पटना में मानसून की बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत, जलजमाव से लोग परेशान, देखें तस्वीरें
Bihar News: बिहार के में लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, शुक्रवार सुबह से ही कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. कई जगहों पर बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया. इसके बाद कई इलाकों में जलजमाव हुआ है. इस कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है.
![पटना में मानसून की बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत, जलजमाव से लोग परेशान, देखें तस्वीरें 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/c6e869fb-1357-4753-b968-9c3b99950d0e/e64250da-01ed-4286-b5fb-ed42f79a9da4.jpg)
बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव देखने को मिला.
लोग सड़क पर छतरी के साथ निकल पड़े है.
कई लोग बारिश में भीगने को मजबूर है.
रेन कोट के साथ भी कई लोग सड़कों पर नजर आ रहे है.