बिहार: अररिया में ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, आक्रोशित लोगों ने NH- 327 ई को जाम कर काटा बवाल

Bihar News: बिहार के अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के सुकेला मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया. इसके बाद मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 327 ई को जाम कर जमकर बवाल किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2023 12:40 PM
an image

Bihar News: बिहार के अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के सुकेला मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया. इसके बाद मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 327 ई को जाम कर जमकर बवाल किया. घटना की जानकारी मिलते ही भरगामा थाना पुलिस एवं रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार, भरगामा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, नरपतगंज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे, अररिया ओपी थानाध्यक्ष उमेश कुमार, सिमराहा थानाध्यक्ष कुमार विकास, बौसी थानाध्यक्ष किंग कुंदन, बीडीओ ममता कुमारी, अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान पहुंचे. इन्होंने लोगों को शांत कराया.

सड़क हादसे में पति व पत्नी की मौत

बताया जा रहा है कि मृतक मिथिलेश रजक पेशे से चिकित्सक था. इसकी उम्र 30 साल थी. पत्नी रंजू देवी समूह संचालक की उम्र 26 साल थी. सड़क हादसे में पति व पत्नी की मौत हो गई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने एमएच 327 ई को जाम कर दिया. इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि इस सड़क दुर्घटना में टक्कर इतनी भयानक थी कि मृतकों का शव क्षत-विक्षत हो गया. चावल लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद दो लोगों की मौत हो गई. आक्रोशित भीड़ ने चावल लदे ट्रक को भी क्षति पहुंचाया एवं चावल के बोरियों को सड़क पर फेंक दिया. लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी आक्रोश प्रकट किया.

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

मृतक के परिजन ने जानकारी दी है कि इनके तीन बच्चे है. इनकी उम्र आठ, छह, और 10 साल है. घटनास्थल पर पहुंचे फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने परिजन को सांत्वना दी है. साथ ही सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: कोचिंग में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक फरार, पुलिस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा

Exit mobile version