Bihar News: बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने साढ़े सात क्विंटल गांजा की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इओयू की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार झारखंड के रास्ते ओड़िशा से सासाराम तक गांजा की तस्करी कराने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.

विशेष छापेमारी दल में शामिल सभी सदस्य सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए गये. विशेष छापेमारी दल द्वारा बिहटा के बाजार समिति राघोपुर के पास एक छह चक्का ट्रक को ओवर टेक कर पकड़ गया. इसके बाद उसकी तलाशी ली गयी.

फिर झारखंड नंबर वाले ट्रक से सात क्विंटल 43 किलो पांच सौ ग्राम गांजा पकड़ा गया. दरअसल शराबबंदी के बाद राज्य में अन्य मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ गयी है. झारखंड, ओड़िशा से लेकर कई आसपास के राज्यों से गांजा, भांग आदि की तस्करी की जा रही है.

ट्रक में था जबरदस्त जुगाड़

जानकारी के अनुसार गांजा की इतनी बड़ी खेप को पटना लाया जा रहा था. इओयू के अनुसार ट्रक के अंदर एक चालक एवं दो सह चालक बैठे थे. एक चालक ने अपना नाम राहुल कुमार बताया, जबकि सह चालक शमशाद राइन और राजू कुमार हैं. राहुल कुमार रोहतास के सासाराम, शमशाद राइन कोचस और राजू कुमार विक्रमगंज के रहने वाले हैं. इन दोनों ने गांजे को ट्रक के ड्राइवर वाले केबिन एवं डाला के अगले भाग के बीच सात फीट ऊंचे, आठ फीट चौड़े तथा दो फीट गहराई में बने गुप्त बॉक्सनुमा स्थान में छिपाकर 74 पैकेटों में रखा था.

Also Read: Rajgir Glass Bridge: “बिहार में का बा”? पूछने वाला सब ई देखा…बिहार में ईहो बा, जीतनराम मांझी ने ऐसा क्यों कहा?

Posted By: Utpal kant