मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
विपक्षी एकता की बैठक में शामिल राहुल गांधी का पटना में भव्य स्वागत हुआ. कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह रैली निकालकर उनका स्वागत किया.
गुरूवार शाम से ही राहुल गांधी के स्वागत में राजधानी में पोस्टर लगा दिए गए थे. पूरे जिले में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए है.
राहुल गांधी के आगमन को लेकर कार्यकर्ता सड़क पर कांग्रेस के झंडे के साथ नजर आये.
राहुल गांधी का एयरपोर्ट से लेकर सदाकत आश्रम तक भव्य स्वागत हुआ है.
कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर नजर आये. वहीं, दूसरी ओर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये.
कांग्रेस की ओर से लगाये गए पोस्टर में मोहब्बत की दुकान की झलक देखने को मिली. इसमें लिखा था कि राहुल गांधी ने देश में मोहब्बत की दुकान खोलने की कमान संभाली है.
महिला कार्यकर्ता भी कांग्रेस के झंडे के साथ नजर आई.
वहीं, ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करते नजर आई.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर राहुल गांधी की स्वागत किया.