• भोजपुर पुलिस ने बौलीपुर फिल्ड की घेराबंदी कर 1100 लीटर अवैध शराब से लदी ट्रक को किया जब्त.

  • जहानाबाद में रबी महाभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय रबी कर्मशाला-सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

  • छपरा-व्यवहार न्यायालय परिसर में नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमुर्ति के विनोद चंद्रन ने किया.

  • आरा में रथ पर सवार मां लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु की गाजे- बाजे और ढोल-नगाडो के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान शहर में पुलिसिया व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी.

  • आरा में बिहार गृह रक्षावाहिनी के अभ्यर्थी 9 अक्टूबर से आमरण अनशन पर बैठे है. भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि जवानों की हालत खराब हो गयी है, पानी चढ़ रहा है पर प्रशासन निष्क्रिय है.

  • सासाराम के बाल-भारती पब्लिक स्कूल प्रांगण में शनिवार को ”काशी- वंदना” मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य आयोजन हुआ

  • रोहतास के डीएम ने कहा कि रोहतास की करीब 80 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है. इसलिए किसानों को इतना प्रशिक्षित किया जाये. जो अपने कृषि को व्यापार का रूप दे सके.

  • नालंदा में सोसंदी गांव में अपराधियों ने एक यूट्यूबर की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी. मृतक सोशल मीडिया पर काफी चर्चित था