• दरभंगा में डीजे बजाने से रोकने पर लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे आधे दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हो गए. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं दो अन्य की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है

  • आरा से अपने दोस्त के साथ बिहटा लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह दुर्घटना कोइलवर मनभावन चौक के पास हुई.

  • सीवान के असांव थाना क्षेत्र में बैंक से रुपये लेकर जा रहा युवक को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया और उसके पास से 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.

  • जहानाबाद के उत्तर सेरथू पंचायत भवन परिसर में जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराने के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 54 विभागों के अधिकारी मौजूद रहें

  • भोजपुर जिला के सरना पंचायत से जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गई. प्रथम जन संवाद कार्यक्रम शनिवार से आरंभ होगा.

  • आरा वार्ड नंबर 4 में डायरिया से दो लोगों की मौत गई है. साथ ही लगभग 50 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हालांकि बच्चों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन नहीं कर रहा है पर डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि की है.

  • हाजीपुर के कौनहारा घाट पर पड़ोसी के अंतिम संस्कार में आए एक वृद्ध नदी में डूब गए. एसडीआरएफ की टीम ने वृद्ध की खोज के लिए सर्च अभियान शुरू किया है लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली

  • जनता दल यूनाइटेड के हाजीपुर दिघी स्थित प्रधान कार्यालय में भाजपा के चरित्र को उजागर करने के लिए काली पट्टी एवं काला कपड़ा पहनकर जदयू विधायक समेत नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

  • बक्सर जिला के सिंहनपुरा गांव स्थित पंजाब नैशनल बैंक में अपराधियों ने लूट की भीषण घटना को अंजाम दिया है. सूत्रों के अनुसार के अनुसार साढ़े 19 लाख की लूट हुई है

  • पटना और हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 24 सितंबर से होगा शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से करेंगे शुभारंभ

  • वैशाली प्रखंड क्षेत्र के अमृतपुर पंचायत भवन में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा की सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ लें .बैठक में उपस्थित लोगों से जिला पदाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुनाया.

  • कैमूर जिला के नेवरास पंचायत भवन में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कैमूर जिलाधिकारी से लेकर जिले के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम में ग्रामीण समस्याओं से कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार को मुखिया द्वारा अवगत कराया गया.