बिहार: अद्भुत है राजगीर का ये ग्लास ब्रिज, दुनियाभर में खूबसूरती की चर्चा, देखें तस्वीरें
Bihar News: बिहार के राजगीर का ग्लास ब्रिज बहुत ही सुंदर है. विदेशों में भी इसकी चर्चा है और दूर- दूर से पर्यटक इसे देखने के लिए आते है. यह कांच से बना हुआ एक पुल है. कई लोगों की इस पुल पर सांसे थम जाती है.
![बिहार: अद्भुत है राजगीर का ये ग्लास ब्रिज, दुनियाभर में खूबसूरती की चर्चा, देखें तस्वीरें 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/8eceed80-ad15-4d1c-a225-8d5abf683026/glass_bridge.jpg)
इस ब्रिज के बाहर खूबसूरत नजारे को देखा जा सकता है.
बताया जाता है कि इस ग्लास ब्रिज का निर्माण चीन के हांगझोऊ की तर्ज पर किया गया है.
दुनिया में कुछ ही जगहों पर ग्लास ब्रिज है.
कांच का यह पुल 200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. सीएम नीतीश कुमार ने नेचर सफारी और जू सफारी का उद्घाटन किया था. यहां ग्लास ब्रिज स्थित है.