Bihar News: पाकिस्तान को बेचता था बिहारियों का डाटा, चाइना समेत इन दुश्मन देशों से भी जुड़े हैं इसके तार
Bihar News: गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से मनी लांड्रिंग करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी का तार पाकिस्तान एवं चाईना समेत कई देशों से जुड़ा था.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/bihar-cyber-crime-news-1024x597.jpg)
Bihar News: गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से मनी लांड्रिंग करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी का तार पाकिस्तान एवं चाईना समेत कई देशों से जुड़ा था. मिली जानकारी के अनुसार, यह व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ कर मनी लॉन्ड्रिंग का काम करता है.
फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव निवासी अतुल कुमार सिंह के रूप में हुई है.
ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को लगाता था चुना
ऐसा बताया जा रहा है कि साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि बैकुण्ठपुर थाना अंतर्गत ग्राम कृतपुरा के निवासी देवेन्द्र सिंह के बेटा अतुल कुमार सिंह Peer to Peer Crypto Currency Trading के माध्यम से मनी लॉड्रिंग एवं अन्य फ्रॉड का काम करता है.
इसको लेकर उसके द्वारा Trading के लिए जरूरी अकाउंट नंबर जिस पे इण्डियन करेंसी का लेन-देन होगा. उसके लिए अपना 2-3 बैंक का अकाउंट एवं अन्य अनजान लोगो का पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक अकाउट का इस्तेमाल करता था. साथ ही बहुत सारे टेलीग्राम और WhatsApp ग्रुप से जुड़ा है. जिसमें चीन, पाकिस्तान, रसिया, यूके, नाइजीरिया, केन्या जैसे देश के लोग भी जुड़े हैं.
Also Read: कश्मीर में मारे गए तीन बिहारियों का शव पहुंचा पटना, आतंकी हमले में गई थी जान
चाइना, पाकिस्तान से जुड़े हैं इसके तार
इसके अलावा बहुत सारे विदेशी नबरों से WhatsApp टेलीग्राम पे क्रिप्टो और पैसा लेन-देन की बाते करता था. इसका अकाउंट फ्रिज नहीं हो जाए या इसपर रिपोर्ट न हो इसके लिए ये जिन अलग-अलग अकाउंट का इस्तेमाल करता था उसे एक व्यक्ति टेलीग्राम चैनल पर उपलब्ध कराता था.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि टेलीग्राम WhatsApp चैट के अवलोकन से यह जानकारी हुआ कि कई हवाला में शामिल लोगों के पैसे को एजेंट के माध्यम से कैश लेकर क्रिप्टो के माध्यम से पेमेंट करता था. पेंमेंट रिसिव करने वाले अधिकतर चाईनीज, पाकिस्तानी, नाईजीरियन है.
WhatsApp टेलीग्राम आईडी के माध्यम से बहुत सारे चाइनीज एवं पाकिस्तान को भारतीयों का निजी और संवेदनशील जानकारी उपलब्ध कराता था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके पास से 2 मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, 24 हजार नगद . चेक बुक पेनकार्ड आदि बरामद किया गया है.
ये वीडियो भी देखें