‍Bihar News: मुहर्रम को लेकर ताजिये का जुलूस 29 व 30 जुलाई को अशोक राजपथ व अन्य इलाकों में निकाला जायेगा. हर साल मुहर्रम का जुलूस अशाेक राजपथ होते हुए दरगाह राेड जाता है. इसके मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था दो दिन तक बदली रहेगी. वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाये गये हैं. मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे और अशोक राजपथ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जायेगी. जुलूस के आगे व पीछे पुलिस बल व स्थानीय थाने की पुलिस स्कॉट करेगी. साथ ही क्विक रिस्पांस टीम करगिल चौक पर रहेगी, जो एक सूचना पर तुरंत पहुंचेगी. सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रहेगी.