लालू यादव के करीबी भोला यादव इस मामले का सरगना है. सीबीआई पटना के दो ठिकानों पर सर्च कर रही है, जिसमें एक भोला यादव के CA का है. सीबीआई ने 4 दिन पहले भोला यादव को आईआरसीटीसी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन भोला यादव हाजिर नहीं हुए, इसके बाद बुधवार को उन्हें दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है. लालू परिवार के बेहद खास भोला यादव पर सीबीआई का शिकंजा पड़ा है.