1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब का हुआ विमोचन

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब का विमोचन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मोदी ने राजनीति करने की विचारधारा को बदला.

2) पटना में लालू यादव से मिले मनोज बाजपेयी

पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी आवास पर पहुंचकर लालू यादव से मनोज बाजपेयी ने मुलाकात की है. अभिनेता मनोज बाजपेयी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

3) मुजफ्फरपुर में कार सवार ने कई लोगों को रौंदा

मुजफ्फरपुर में एक अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंद दिया. कार चालक शराब के नशे में था. इस कारण उससे कार संभल नहीं सकी.चारों की हालत गंभीर

4) खगड़िया संदिग्ध मौत मामले में आंकड़ा बढ़ा

खगड़िया में पिछले 24 घंटे के भीतर संदिग्ध हालात में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई बीमार बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि नकली शराब पीने से सभी बीमार हुए हैं.

5) सुपौल में 4 युवकों की संदिग्ध मौत

पौल जिले के वीरपुर में 4 युवकों की सदिग्ध मौत हो गयी. युवकों की लाश सड़क के किनारे मिली है. आक्रोशित स्थानियों ने बाजार बंद कर दिया है और पुलिस थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया.

6) बिहार में बढ़ेगा प्याज का उत्पादन, खेती पर सरकार देगी सब्सिडी

बिहार में प्याज की बढ़ती खपत को देखते हुए सरकार ने इसके उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक विशेष योजना तैयार की है. इसके तहत प्याज की खेती पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी.

7) बिहार में अगले कुछ दिनों तक होगी बारिश और वज्रपात

बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला है. बारिश का विस्तार पूरे प्रदेश में है. इससे प्रदेश में बारिश की कमी काफी हद तक पूरी हो जायेगी. फिलहाल प्रदेश की खेती के लिए यह बारिश अमृत साबित होगी.

8) बाढ़ में ठनका की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो लोग बुरी तरह से झुलस गए. घायलों का इलाज चल रहा है.

9) पितृपक्ष मेला में तीर्थयात्रियों से SSP अउर मंत्री सर्वजीत ने लिया फीडबैक

गया के एसएसपी हरप्रीत कौर और पर्यटन मंत्री सर्वजीत ने गया में पिंडदान करने आए तीर्थयात्रियों से हाथ जोड़कर फिडबैक लिया. दोनों ने सड़क पर खड़े होकर लोगों से बात की.

10) बिहार में महिलाओं ने किया जितिया व्रत

बिहार में महिलाओं ने आज जितिया का व्रत किया. शाम में मंदिरों में कथा और पूजा के लिए भीड़ रही. सोमवार की सुबह महिलाएं करेंगी पारण.