Bihar News: जूनियर इंजीनियर की काउंसलिंग 14 से, बिहार प्रशासनिक सेवा के 23 अफसरों को किया गया प्रतिनियुक्त

Bihar News, BPSC: बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 23 अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से कनीय अभियंता (जूनियर इंजीनियर ) की काउंसलिंग का कार्य 14 दिसंबर से पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में किया जाना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 2:41 PM

Bihar News, BPSC: बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 23 अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से कनीय अभियंता (जूनियर इंजीनियर ) की काउंसलिंग का कार्य 14 दिसंबर से पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में किया जाना है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार प्रशासनिक सेवा के उप सचिव स्तर एवं मूल कोटि के 23 पदाधिकारियों को काउंसलिंग कार्य में सहयोग को लेकर 14 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक तकनीकी सेवा आयोग के कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है.

जिन अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है उनका नाम निम्नलिखित है.

मीना कुमारी, कुमारी सीमा, कलीम अंसारी, जहांगीर आलम, हिरामुनी प्रभाकर, वसीम अहमद, अनुज कुमार ,चित्रगुप्त कुमार, अजीत कुमार, अजीत कुमार सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, सुबोध कुमार सिंह, पूनम कुमारी, सुबोध कुमार, अशोक कुमार, सिम्मी प्रसाद, सुधांशु कुमार चौबे, अखिलेश कुमार सिंह, एकता वर्मा, इंदु कुमारी, अजीमउल्लाह अंसारी, विशाल आनंद और विनीता शामिल हैं.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version