मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
मुख्य बातें
Bihar Nikay Chunav : पटना नगर निगम समेत राज्य के 68 नगर निकायों में आज दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया. मतदान शाम पांच बजे खत्म हो गया. सुरक्षा कारणों से गया के डोभी और फतेहपुर नगर पंचायत में वोटर शाम तीन बजे तक ही मतदान हुआ. राज्य के 23 जिलों में दूसरे चरण के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए 28 हजार से अधिक जवानों की प्रतिनियुक्ति मतदान केंद्रों में की गयी थी. राज्य में 17 नगर निगमों सहित 68 शहरों में मतदान हुआ है. इसके लिए 7088 बूथों और 286 चलंत बूथों पर मतदान की व्यवस्था की गयी थी. दूसरे चरण में 1665 पदों के लिए 11,127 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.