Bihar Land Survey: बिहार में इन दिनों भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. जमीन सर्वेक्षण को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग इन सवालों के जवाब देने के लिए एक आंसर गाइड तैयार कर रहा है. इसमें अक्सर पूछे जाने वाले 16 प्रश्नों के जवाब होंगे. जैसे, जमीन के कौन से कागजात मान्य हैं, सरकारी जमीन का क्या होगा, वंशावली कैसे तैयार करें, दाखिल-खारिज न होने पर क्या करें, और भी बहुत कुछ. जानकारी के अनुसार, विभाग की तरफ से यह गाइड अगले 10 दिनों में जारी होगी और विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध होगी. साथ ही अंचल कार्यालयों और सार्वजनिक जगहों पर भी इसके पोस्टर लगेंगे.

सवालों के जवाबों की एक गाइड

दरअसल, प्रदेश में भूमि सर्वेक्षण के दौरान जमीन मालिकों को कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं. जमीन सर्वेक्षण से जुड़े कई सवाल उनके मन में उठ रहे हैं. इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए परेशान लोग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संपर्क कर रहे हैं. ऐसे में इन लोगों की सुविधा को देखते हुए विभाग ने ऐसे 16 सवालों की एक लिस्ट तैयार की है जो बार-बार पूछे जा रहे हैं. इन सवालों के जवाबों की एक गाइड बुक तैयार की जा रही है. माना जा रहा है कि ये गाइड लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी. इससे उन्हें जमीन से जुड़ी सभी जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी. इसके बाद उन्हें किसी भी तरह के सवालों के जवाब के लिए अलग-अलग जगहों पर भटकना नहीं पड़ेगा. यह गाइड 10 दिनों के अंदर विभाग की तरफ से जारी कर दी जाएगी.

इन सवालों का दिया जाएगा जवाब

विभाग की तरफ से जारी की जाने वाली गाइड में जिन सवालों के जवाब दिए गए हैं, उनमें से कुछ प्रमुख सवाल ये हैं. जैसे जमीन के कौन-कौन से कागजात वैध माने जाएंगे? अगर जमीन सरकारी है तो क्या होगा? अगर किसी ने सरकारी जमीन पर मकान बना लिया है तो क्या होगा? अगर पुराने समय में गैर-मजरूआ आम या गैर-मजरूआ खास जमीन पर घर बना लिया है तो उसका क्या होगा? जमीन के कागजात नहीं हैं तो क्या करें? बकास्त जमीन का क्या होगा? वंशावली कैसे तैयार करें? दाखिल-खारिज नहीं हुआ है तो क्या करें? इन सभी सवालों के जवाब गाइड में विस्तार से दिए जाएंगे.

ALSO READ: Tirhut Graduate By Election Result: किसके सिर सजेगा जीत का ताज? त्रिकोणीय है मुकाबला, PK बिगाड़ सकते हैं खेल!