मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
पूर्णिया: शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र से एक लड़की के शादी से ठीक सात दिन पहले अचानक गायब होने का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि लड़की बीते पांच जून को घर से शॉपिंग के लिए निकली थी, इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. घरवालों ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन अब तक घर वालों को लड़की की कोई खोज खबर नहीं मिली है. इसी 12 जून को लड़की की कोलकाता के रहने वाले एक लड़के से शादी होनी थी.
जेल में बंद अपराधी पर लगाया अपहरण का आरोप
गायब लड़की की मां का आरोप है कि जेल में बंद एक बदमाश का लगातार उन्हें और उनकी बेटी को फोन आ रहा था और उसे को उठवा लेने की धमकी दे रहा था. घटना के संबंध में लड़की की मां ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद वे स्थानीय सहायक खजांची थाना में बेटी की गुमशुदगी की आवेदन देने पहुंची थी, लेकिन थाने से उन्हें लौटा दिया गया. इसके बाद वे थक हारकर शनिवार को एसपी आमिर जावेद से बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है. मां ने बताया कि उनकी बेटी से एक अपराधी प्रवृति का लड़का एकतरफा प्यार करता है. उनकी बेटी ने ठुकरा दिया है. इसके बाद जेल में बंद उस अपराधी युवक ने बीते कई दिनों से लड़की और उसे फोन कर लड़की को उठवा लेने और जान से मारने की धमकी दे रहा था.
Also Read: बिहार: औरंगाबाद में हॉर्न बजाने को लेकर दो गुटों में जबरदस्त भिड़ंत, एक गंभीर, कई घायल
हत्या का है डर
लड़की की मां का आरोप है कि इसी लड़के के इशारे पर उसकी लड़की को गायब किया गया है. उन्हें डर है कि उनकी बेटी कहीं हत्या न कर डाले. मामले को लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है. गायब हुए लड़की की बरामदगी के लिए एसआइटी की टीम का गठन किया गया है. जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जायेगा.आरोपी युवक द्वारा जेल से कॉल किये जाने के मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई है.