मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
मुख्य बातें
Bihar Flood Live Updates: बिहार में बाढ़ की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. राज्य के करीब 9 लाख की अिधक आबादी बाढ़ की चपेट में है. यहां बाढ़ का पानी घुस गया है.
12 हजार लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. 271 सामुदायिक रसोई चल रही है. गोपालगंज में सात जगहों पर बांध टूटा है. हजारों एकड़ क्षेत्र में पानी फैल गया है. कई जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. डूबने से अब तक 18 की मौत हो चुकी है. मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर भी पानी आ गया है. दरभंगा और समस्तीपुर के बीच पहले से ही रेलमार्ग बंद हो चुका है. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित सभी परिवारों को बाढ़ राहत राशि वितरण का कार्य जल्द शुरू करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को छह- छह हजार रुपये की सहायता उपलब्ध कराने में धनराशि की कमी नहीं होने दी जायेगी. बाढ़ पर अपडेट जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ….