मुख्य बातें

Bihar Flood Live Updates: पटना : गोपालगंज जिले में गंडक नदी का जल स्तर तेजी से घट रहा. 36 दिनों के बाद गंडक नदी खतरे के निशान से नीचे आयी है. हालांकि विशंभरपुर में अभी आठ सेमी ऊपर ही बह रही. नदी के कटाव के कारण अहिरौलीदान- विशुनपुर गाइड बांध पर हालत बेकाबू होने लगा है. पिछले 24 घंटे में 18 स्टर्ड, बेडवार नदी में समा चुके है. जिस स्पीड में नदी का कटाव हो रहा उससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. बाढ़ से संबंधित तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहें हमारे साथ….