मुख्य बातें

पटना: बिहार के 11 जिलों की 25 लाख आबादी बाढ़ से जूझ रही है. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि नदियों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क है. सूबे के 11 जिलों के 101 प्रखंडों की 837 पंचायतों में बाढ़ है. बाढ़ग्रस्त जिलों में 29 राहत शिविर चलाये जा रहे हैं, जिनमें 22,997 लोग ठहरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि 808 कम्युनिटी किचेन चलाये जा रहे हैं, जिनमें हर दिन 4,19,433 लोग भोजन कर रहे हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य में लगी है. 2,62,837 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ संबंधी अपडेट जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ….