मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
मुख्य बातें
Bihar Flood Live Updates: पटना : राज्य में बाढ़ के हालात तेजी से सुधर रहे हैं, लेकिन अभी भी 77 लाख लोग बाढ़ग्रस्त हैं. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि सूबे के 16 जिलों के 127 प्रखंडों की 1,271 पंचायतों में बाढ़ है. अब तक 77 लाख 18 हजार 788 लोग पीड़ित हुए हैं. हालांकि, बाढ़ की स्थिति में सुधार हो रहा है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में चलाये जा रहे सात राहत शिविरों में 12,479 लोग ठहराये गये हैं. बाढ़ से संबंधित तमाम अपटेडों के लिए बने रहे हमारे साथ….