मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
मुख्य बातें
Bihar Flood Live Updates: पटना : राज्य में कोसी, बूढ़ी गंडक, गंडक समेत कई नदियों खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बूढ़ी गंडक, गंडक और अधवारा नदियों का पानी मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और खगड़िया जिलों के कई इलाकों में घुस गया. इससे लोगों को परेशानी हो रही है़ कुछ लोगों ने इसकी जानकारी जल संसाधन विभाग के ट्विटर पर दी़ जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने बाढ़पीड़ितों के लिए किये जा रहे कामों की जानकारी दी़ जल संसाधन विभाग ने सभी तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है. बाढ़ से संबंधित हर अपडेट जानने के लिए बने रहे हमारे साथ..