मुख्य बातें

Siwan Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update: सिवान जिले के 8 विधानसभा सीटों Siwan Sadar, Jeeradei, Darauli (Safe), Raghunathpur, Daronda, Barharia, Maharajganj और Goreyakothi में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं के उत्साह के आगे कोरोना का डर फीका पड़ गया. बिना खून खराबे के शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. सिवान में पांच बजे तक करीब 48.47 फीसदी वोटिंग हुई. कोरोना काल में लोग घर से निकले. वैसे पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जो उत्साह दिखा वैसा इस बार नहीं था. एक-दो जगहों पर इवीएम की शुरुआती गड़बड़ी और अन्य समस्याओं के कारण मतदान की प्रक्रिया शुरू होने में देरी हुई. अन्य सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया पूरी की गयी. बिहार इलेक्शन 2020 से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए बने रहे. हर अपनेट के लिए बने रहें हमारे साथ…