Bihar Election 2020 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के जदयू और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार में बीजेपी के दावे खोखले हैं. राहुल ने इसी के साथ बिहार में चुनावी रैली आगाज करने की भी बात कही है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है.’ राहुल ने आगे लिखा कि कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आँकड़ों से पूरा देश परेशान है. आज बिहार में आपके बीच रहूँगा. आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएँ.

राहुल की रैली- राहुल गांधी आज रैली के लिए सुबह 11:30 बजे गया एयरपोर्ट पर हवाई जहाज से पहुंचेंगे. वहां से चॉपर से हिसुआ जायेंगे. करीब 12 बजे हिसुआ में सभा करेंगे. फिर वहां से कहलगांव जायेंगे. राहुल गांधी हिसुआ में कांग्रेस प्रत्याशी नीतू सिंह का प्रचार करेंगे. दूसरी सभा में मुकेश सिंह का प्रचार करेंगे. कहलगांव से वापस गया और फिर दिल्ली लौट जायेंगे.

गौरतलब है कि चुनावी घमासान के बीच गुरूवार को जदयू ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस राजद पर निशाना भी साधा है. अजय आलोक ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पप्पू के बाद अब छोटे पप्पू को थोपना चाह रही है.

Also Read: Bihar Election 2020: दोपहर 02.40 में पहुंचेंगे प्रधानमंत्री 03.30 में होंगे रवाना, सभा में भूल कर भी नहीं लाएं ये सामान, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

Posted By : Avinish Kumar Mishra