बिहार चुनाव 2020 को लेकर तीनों चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. पूर्णिया जिले में तीसरे फेज में हुए मतदान के दौरान कसबा विधानसभा में भी मुकाबला दिलचस्प रहा. यहां एनडीए की सीट जीतनराम मांझी की पार्टी हम के खाते में गई थी. हम ने राजेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था जिनकी सीधी टक्कर कांग्रेस के प्रत्याशी अफाक आलम से रही. बिहार इलेक्शन 2020 के आए परिणाम में अफाक आलम ने राजेंद्र यादव को पराजित कर जीत हासिल की है.