बिहार चुनाव 2020 को लेकर तीनों चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. अररिया जिले में तीसरे फेज में हुए मतदान के दौरान जोकीहाट विधानसभा में भी मुकाबला दिलचस्प रहा. यहां एनडीए की सीट भाजपा के खाते में गई थी. भाजपा ने रंजीत यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था जिनकी सीधी टक्कर राजद के प्रत्याशी सरफराज आलम से रहने की संभावना थी. जबकि यहां से बाजी AIMIM के प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने मारी. जिनकी टक्कर जदयू से रही.