मुख्य बातें

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Latest News Updates from Muzaffarpur: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान पूरा हो गया है. इसमें मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले की 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको देंगे मुजफ्फरपुर, मोतिहारी (Motihari), बेतिया (Bettiah) , मधुबनी (Madhubani) में छह-छह सीट और दरभंगा (Darbhanga) व समस्तीपुर (Samastipur) में पांच-पांच सीटों पर हो रहे मतदान का हर लेटेस्ट अपडेट. बिहार चुनाव (Bihar Chunav 2020) के तीसरे चरण में बिहार सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा. वहीं राजद के कई कद्दावर नेता भी मैदान में हैं. जनता की अदालत का फैसला तो दस नवंबर को आएगा पर सभी पार्टियां दावा कर रही हैं कि उनकी ही सरकार बनेगी. बता दें कि वाल्मीकिनगर लोक सभा उपचुनाव 2020 के लिए भी 7 नवंबर को मतदान हुआ. यहां कुल 07 प्रत्याशी मैदान में हैं. बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 से जुडी Live news के लिए बने रहे www.prabhatkhabar.com par.