मुख्य बातें

West champaran/bettiah Second Phase Vidhan Sabha Chunav 2020 second phase live news updates : बिहार इलेक्शन के दूसरे फेज का वोटिंग जारी है. पश्चिमी चंपारण (west Champaran) के तीन सीटों पर मतदान किया जा रहा है. शाम छह बजे तक 55. 99 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं बेतिया के गनौली में लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay jaiswal) ने पश्चिम चंपारण में वोट डाला. बेतिया चुनाव से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए…