Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, बिहार विधान सभा इलेक्शन 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए 3 दिवसीय यात्रा पर आये मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा (Chief Election Commissioner Sunil Arora) ने राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया से बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम राज्य में सुरक्षित निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से धार्मिक और जातीय भावनाओं को भड़काया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा ने कहा कि धार्मिक और जातीय भावनाओं को भड़काया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और IT और IPC एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ‘बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान 65,333 पोलिंग स्टेशन थे. जिसे एक लाख से ज्यादा कर दिया है. 2015 में वोटर्स की संख्या 6.7 करोड़ थी. अब यह बढ़कर 7.29 करोड़ हो चुकी है. इस बार के विधानसभा चुनाव में 3.85 करोड़ पुरुष के अलावा 3.4 करोड़ महिला वोटर भी हैं. उन्होंने आगे कहा कि . कोरोना संकट के बीच होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग पूरी तरह तैयार है.’ मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि ‘कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षित चुनाव की तैयारियां जारी है. मतदाताओं की सुरक्षा को देखते हुए पोलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ा दी गई है.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: बीजेपी के सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर माने चिराग? अमित शाह के साथ खत्म हुई बैठक

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि प्रथम चरण की आज से नामांकन की शुरुआत हो गई है. चुनाव आयोग की टीम ने सभी संबंधित विभागों से मंत्रणा भी की है और कई फैसले लिए हैं.वही बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों अपने- अपने उम्मीदवारों का नाम तय करने में लगी हुईं हैं. बिहार चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बीजेपी की अमित शाह (Amit Shah) के मौजूदगी में जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) के घर पर बैठक चल रही है. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के घर बैठक में शामिल हुए. जानकारी का मुताबिक चिराग, अमित शाह और नड्डा से सीट शेयरिंग पर चर्चा कर रहे थे. ब