Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : पहले जातिगत उन्माद था, नीतीश अब सुधार रहे पीढ़ी : अशोक चौधरी

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बुधवार को हुई चुनावी सभाओं की शुरुआत में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2020 9:23 AM
an image

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बुधवार को हुई चुनावी सभाओं की शुरुआत में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि जो नेता बड़ा होता है, दूरदर्शी होता है.

योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान करता है और उन्हें जमीन पर उतारने का काम करता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसी प्रकार से बिहार में काम किया है. यह नयी पीढ़ी को बताना जरूरी है कि पहले क्या स्थिति थी बिहार की?

जातिगत उन्माद था. बिहार लहूलुहान था. नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास किया. नीतीश कुमार आने वाली पीढ़ी को सुधारने का काम कर रहे हैं.

इधर, मोकामा में सांसद ललन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने हर घर में बिजली पहुंचाने काम किया हर विभाग को दुरुस्त कर सड़कों का निर्माण कराया. हर घर शुद्ध पीने का पानी पहुंचाया.

2005 से पहले रावण राज था अब पिछले 15 सालों से रामराज है. नीतीश कुमार 2005 में जब आये थे तो उन्होंने कहा था कि पूरे बिहार में एक हफ्ते में कानून व्यवस्था सजग करेंगे.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version