लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
मुख्य बातें
Bihar Chunav Result 2020 (बिहार चुनाव रिजल्ट 2020) Live Updates, Seat Tally, Party Performance in Bihar Assembly Election Result : तीन चरण में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. इस बीच, राजद ने चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप लगाया है. बिहार विधानसभा चुनाव के पूरे नतीजे घोषित हो गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक एनडीए ने 125 सीटें जीती हैं, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों से तीन अधिक है. वहीं महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में 75 सीटों को जीतकर RJD सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं 74 सीट जीतकर BJP दूसरे स्सथान पर है. Bihar Election Result 2020 & बिहार इलेक्शन 2020 की LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.