लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रचार अभियान जारी है. दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जमुई में सभा को संबोधित किया. इस दौरान एनडीए की प्रत्याशी श्रेयशी सिंह के लिए समर्थन मांगा. खास बात यह रही कि योगी आदित्यनाथ ने कद्दावर नेता स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह को भी याद किया. उन्होंने एक वाकया का जिक्र किया. बताया कि रघुवंश बाबू ने लालू यादव को कहा था कि राजद के पोस्टर पर सिर्फ उनके ही परिवार की फोटो लगती है. इस पर रघुवंश बाबू ने नाराजगी भी जताई थी. बिहार चुनाव की हर Latest News से अपडेट के लिए देखते रहिए Prabhat Khabar.