लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बेगूसराय में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इसमें शिरकत करते हुए केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने महागठबंधन पर जोरदार हमला किया. पाकिस्तान और चीन के मुद्दे पर गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी से लेकर तमाम विपक्षी पार्टियों पर खूब तंज कसे. पुलवामा हमले को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की संसद ने एयर स्ट्राइक की बात कबूल की है. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. यहां पर देखिए गिरिराज सिंह के भाषण की खास बातें. बिहार चुनाव की हर खबर के लिए देखते रहिए प्रभात खबर.