Bihar assembly election: राजद ने सरकारी सेवा से राजनीतिक जीवन में आये दो युवाओं को प्रत्याशी बनाया है. इनमें एक ने नियोजित शिक्षक, तो दूसरे ने हाल ही बिहार प्रशासनिक सेवा को छोड़कर राजनीति शुरू की है.

महादलित परिवार से आने वाले 33 वर्षीय अविनाश मंगलम ऋषिदेव को रानीगंज में उतारा गया है. इससे पहले वह शिक्षक थे. वहीं, बीडीओ रहे गौतम कृष्णा को महिषी से पार्टी उम्मीदवार बनाया है.

सूत्रों के मुताबिक दोनों ने पार्टी सिंबल ले लिया है. ये तीसरे फेज के उम्मीदवार हैं. वहीं, हाल ही में राजद में शामिल डीएम हत्याकांड में जेल में बंद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद को सहरसा से उम्मीदवार बनाया गया है.

उनके बेटे चेतन आनंद को पहले ही शिवहर से प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है. रघुनाथपुर से पार्टी ने हरिशंकर यादव को फिर चुनाव मैदान में उतारा है. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिजनों ने टिकट नहीं लिया. उनकी अनुशंसा पर हरिशंकर को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.

वहीं, पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव की सीट बदल दी गयी है. इस बार वह दरभंगा जिले की हायाघाट सीट से लड़ेंगे. पिछली बार वह बहादुरपुर से जीते थे. सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी की भी सीट बदलने पर पार्टी विचार कर रही है.

इन्हें मिला राजद का सिंबल

  • गोरेयाकोठी नूतन वर्मा

  • बिहपुर शैलेश कुमार उर्फ बुलोमंडल

  • बोचहां रमई राम

  • मधेपुरा प्रो चंद्रशेखर

  • गायघाट निरंजन राय

  • सहरसा लवली आनंद

  • सरायरंजन अरविंद कुमार सहनी

  • मोड़वा रणविजय साहू

  • बेलसंड संजय कुमार गुप्ता

  • गड़खा सुरेंद्र राम

  • हथुआ राजेश कुशवाहा

  • हसनपुर तेज प्रताप यादव

Posted by Ashish Jha