Bihar Assembly Election 2020 केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से बाहर होकर अकेले मैदान में उतरी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को निशाने पर लिया है. प्रकाश जावड़ेकर ने चिराग पासवान की पार्टी लोजपा को वोटकटवा कह दिया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कहने से नहीं चूके कि लोजपा बिहार में बीजेपी का नाम लेकर लोगों को गुमराह कर रही है.


बीजेपी की B और C टीम नहीं: जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा लोजपा ने बिहार में अलग रास्ता चुना है. लोजपा और चिराग पासवान बीजेपी के बड़े नेताओं का नाम लेकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. बिहार चुनाव में बीजेपी की ना तो कोई बी टीम है और ना ही कोई सी टीम. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि बिहार में एनडीए तीन चौथाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी. जबकि, लोजपा वोटकटवा का काम करेगी.

बिहार के चुनावी समर में लोजपा अकेले

बिहार में लोजपा ने अकेले चलने का फैसला लिया. लोजपा ने एनडीए से बाहर निकल अपने दम पर लड़ना मुनासिब समझा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हमेशा पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दिल का रिश्ता होने की बात कहते हैं. बीजेपी के विरोध के बावजूद लोजपा पीएम मोदी के नाम के इस्तेमाल पर अड़ी है. दूसरी तरफ प्रकाश जावड़ेकर ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर हमला किया है.

Posted : Abhishek.