लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने जा रहे हैं. पहले चरण के बाद 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग है. दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी मिशन बिहार के दूसरे चरण पर रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने रविवार को छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने राजद समेत समूचे महागठबंधन पर खूब तंज कसे. साथ ही पुलवामा, आर्टिकल-370, राम मंदिर के मुद्दे को लेकर भी विपक्षियों की खूब खबर ली. पीएम मोदी ने जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता विकास चुनना जानती है.