Bihar Assembly Election 2020: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआइएम उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा और बसपा के गठबंधन में शामिल बिहार चुनाव में उतरेगी. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा हैं.

उन्होंने कहा है कि भाजपा और ओवैसी एक ही सिक्के के दो पहलू है. कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि ओवेसी भाजपा के कहने पर राजद-कांग्रेस गठबंधन को नुकसान पहुंचाने के लिए अलग से चुनाव लड़ेंगे. एक बार मैं फिर सही साबित हुआ. भाजपा और ओवेसी एक सिक्के के दो पहलु हैं.

जानकारी के मुताबिक, रालोसपा-बसपा और एआईएमआईएम गठबंधन आठ अक्‍टूबर तक सीट शेयरिंग कर प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर देगा. पहले चरण के नामांकन की अंतिम तीरीख भी आठ अक्‍टूबर ही है. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दावा किया है कि इस गठबंधन में कुछ और दल भी शामिल होंगे. इसके लिए उनसके साथ बातचीत हो रही है.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 LIVE Updates:
नामांकन के बीच नेताओं का दल-बदल भी जारी, BJP-VIP की साझा पीसी सवा दो बजे

गठबंघन कल तक अपने प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर देगी. बता दें कि कल ही पहले चरण के प्रत्‍याशियों के नामांकन (First Phase Nomination) की अंतिम तारीख है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह महागठबंधन से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मायावती की बसपा के साथ गठबंधन करके विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

उपेंद्र कुशवाहा के ऐलान के बाद इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि उनकी कोशिश है कि बिहार में जो छोटी पार्टियां अलग-अलग गठबंधन करके चुनाव लड़ रही हैं उन्हें मिलकर एक बड़ा गठबंधन बनाना चाहिए ताकि चुनाव में एनडीए और महागठबंधन को चुनौती दी जा सके.

Also Read: Bihar Election 2020 : BJP के खाते में गयी सीट तो फूट-फूट कर रोये जदयू जिलाध्यक्ष, दुख में बोल गये बड़ी बात

Posted By: Utpal kant