Bihar Assembly Elction 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले उतरे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट नारे को लेकर अपनी बातों को रखा. लोजपा नेता चिराग पासवान के मुताबिक उनका नारा नया बिहार और युवा बिहार बनाने के लिए है. चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू से ज्यादा सीटें मिलने का दावा भी कर डाला.


पांच साल के कामों के बारे में पूछें- चिराग

चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में एनडीए के पिछले पांच सालों के शासन पर भी सवाल उठाए. चिराग ने लिखा पिछले पांच सालों के कार्यों को बिहार की जनता को नहीं बताया जा रहा है. कुर्सी के खेल में पांच साल गुजारकर बिहार के लोगों का वक्त बर्बाद किया गया है. अपने ट्वीट में चिराग पासवान ने लोगों को वोट मांगने वालों से पांच साल के दौरान किए गए कामों का हिसाब मांगने की नसीहत भी दी.


सरकार की नीति नहीं नीयत से दिक्कत 

चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर तेवर अपनाए हुए हैं. लिहाजा अपने ट्वीट में वो मौजूदा सरकार से सवाल करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. खास बात यह है कि चिराग पासवान बीजेपी के खिलाफ बोलने से परहेज करते हैं. खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद सफाई दी उन्हें सरकार की नीयत नहीं नीति से दिक्कत है.

Posted : Abhishek.