मुख्य बातें

Bihar Election 2020, Live News Update On Third Phase Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की 78 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर आज शाम छह बजे थम जाएगा. 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान होगा. अंतिम चरण के रण से पहले सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार सरकार के बड़ी संख्या में मंत्रियों और कई दिग्गज नेताओं के चुनावी अखाड़े में उतरे होने के कारण बिहार चुनाव का अंतिम चरण बेहद खास हो गया है. इस चरण में सरकार के 11 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है. विपक्ष के कद्दावर नेताओं का फैसला इसी चरण में होगा. बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 की LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.