लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में हसनपुर से सियासी समर में उतरे लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव साइकिल पर सवार हो चुके हैं. तेजप्रताप यादव जनता के बीच साइकिल से जा रहे हैं. लालू के बड़े लाल के मुताबिक प्रचार के लिए उन्हें हेलिकॉप्टर की जरूरत नहीं है. इस बार तेजप्रताप यादव महुआ की सीट छोड़कर समस्तीपुर के हसनपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं.
तेरे 20 हेलिकॉप्टर तुम्हीं को मुबारक हो…
चुनाव में उतरे तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव की कमी नहीं खलने दे रहे हैं. उनका राजनीतिक कद लालू प्रसाद यादव के जितना नहीं है. इसके बावजूद पब्लिक से मिलने के दौरान तेजप्रताप यादव अपने पिता के पुराने दिनों को फॉलो करते दिखते हैं. अब, तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी साइकिल चलाते तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है ‘तेरे 20 हेलिकॉप्टर तुम्हीं को मुबारक हो.’
तेरे 20 हैलीकाॅप्टर तुम्हीं को मुबारक हो..! pic.twitter.com/fjzGjFebn7
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 22, 2020
पिता के नक्शे-कदम पर तेजप्रताप यादव
तेजप्रताप यादव के पिता लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे हैं. उनकी गैर-मौजूदगी में तेजप्रताप यादव चुनावी प्रचार में ‘लालू तड़का’ लगाना नहीं भूलते हैं. पिता की तरह ठेठ गंवई अंदाज में लोगों से मिलते हैं. कभी तेजप्रताप यादव सत्तू खाने बैठ जाते हैं तो कभी शुद्ध देशी अंदाज में लोगों के बीच पहुंचकर भाषण देते हैं. अब तेजप्रताप यादव साइकिल पर सवार होकर जनता के द्वार पहुंच रहे हैं.
Posted : Abhishek.