लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव समस्तीपुर की हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार में शायद ही कोई ऐसा हो जो उनके नाम को नहीं जानता हो. वो बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वो बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे हैं. तेजप्रताप 25 साल की उम्र में विधायक बन गए थे. वो दूसरी बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन, इस बार महुआ की जगह समस्तीपुर से चुनाव मैदान में हैं. राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और महुआ सीट से विधायक तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को नामांकन के साथ जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक 5 साल में उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है. अपनी लाइफस्टाइल और तरह-तरह के कारनामे के कारण खबरों में रहे तेजप्रताप यादव हमेशा खबरों में रहते हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक तेजप्रताप यादव कार और बाइक के शौकीन हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू और रेसिंग बाइक जैसी गाड़ियां मौजूद हैं. उन पर विभिन्न थानों में पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, खुद को तेजप्रताप यादव ने सोशल वर्कर भी बताया है.