लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के पहले चरण के बाद दूसरे फेज के लिए सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है. इसी बीच शुक्रवार को राजद अध्यक्ष लालू यादव की बहू और तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने चुनाव प्रचार किया. ऐश्वर्या अपने ससुराल वालों के खिलाफ प्रचार कर रही हैं. वो अपने पिता चंद्रिका राय के लिए परसा में वोट मांगती दिखीं. ऐश्वर्या ने खुद के साथ हुए अन्याय का हवाला देकर लोगों से समर्थन की मांग की. चंद्रिका राय परसा विधानसभा सीट से जेडीयू कैंडिडेट हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.
ऐश्वर्या ने चलाया जनसंपर्क अभियान
शुक्रवार को ऐश्वर्या खुली गाड़ी में जनसंपर्क करती दिखीं. काफी समय से ऐसी बातें की जा रही थी कि ऐश्वर्या चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. इसके पहले भी वो सीएम नीतीश कुमार के साथ चुनावी सभा में मंच साझा करती दिखी थीं. उस दौरान भी ऐश्वर्या राय ने लोगों से अपने पिता को समर्थन देने की अपील की थी. उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि ‘उनके साथ अन्याय हुआ है. इसे बिहार की जनता समझ रही है.’
Also Read: Bihar Chunav 2020 : हसनपुर की रैली में तेज प्रताप ने बजाया शंख, कहा- ‘ये महाभारत की लड़ाई’
तेजप्रताप यादव ने बदली अपनी सीट
ऐश्वर्या राय के सियासी समर में आने के पहले ही कई उठा-पठक देखने को मिले. तेजप्रताप यादव ने अपनी सीटिंग सीट महुआ को छोड़कर हसनपुर का रूख कर लिया. इस बार तेजप्रताप हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. माना जाता है कि महुआ में ऐश्वर्या के मामले को लेकर उन्होंने सीट बदलने का फैसला लिया था. दूसरी तरफ ऐश्वर्या ने भी बिहार के सियासी संग्राम में एंट्री कर ली है. वो अपने पिता के लिए वोट भी मांग रही हैं.
Posted : Abhishek.