लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है. पहले और दूसरे चरण में पटना की कई सीटों पर वोटिंग होगी. सियासी समर में राजनीति के अखाड़े के सूरमा एक-दूसरे पर बयानों के दांव-पेंच चला रहे हैं. चुनाव को देखकर हमने बिहार और देश के ऐतिहासिक गांधी मैदान से चुनावी चर्चा को शुरू किया. बेरोजगारों से उनके मुद्दों को पूछा, महिलाओं की स्थिति पर बात की, हमने राजधानी पटना के लोगों की नब्ज टटोलने की कोशिश की. लोगों ने कई मुद्दों पर बेबाकी से बात की. अपनी उम्मीदों को शेयर किया. दलों के मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की. देखिए हमारी पेशकश प्रभात खबर पर EXCLUSIVE.