Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में शिवहर विधानसभा सीट पर वोटिंग है. तीन नवंबर को बिहार के सबसे छोटे जिले शिवहर में वोटिंग है. शिवहर में सिर्फ एक विधानसभा सीट है. यह कभी हॉट सीट में शुमार होती थी. लोकसभा से लेकर विधानसभा तक के अधिकतर चुनावों में यह क्षेत्र बिहार की सियासत का केंद्र रहा है. शिवहर से बीते दो चुनावों में जदयू को जीत मिली है पर इस बार मामला बेहद दिलचस्प है. हमारी खास पेशकश में देखिए शिवहर के समीकरण.